
गुना। कुख्यात अंतर्राज्यीय बदमाश मोहर सिंह पारदी और उसकी गैंग की तलाश में गुना पुलिस की सघन दबिश जारी है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह के निर्देश पर की जा रही इस कार्रवाई के दौरान मोहर सिंह द्वारा शासकीय वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से नष्ट कर दिया गया।
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
मोहर सिंह पारदी ने बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ला गिर्द में करीब 25 बीघा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती कर रहा था। पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में फसल को जेसीबी मशीन चलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
कैसे शुरू हुई कार्रवाई?
दरअसल, मोहर सिंह पारदी और उसकी गैंग पर एक युवक को बंधक बनाकर अमानवीय कृत्य करने का आरोप है। इस घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बीते दिनों धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में भी पुलिस ने दबिश दी थी।
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों कालू पारदी, धर्मेंद्र उर्फ धर्मोज पारदी, और आसिफ पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मोहर सिंह पारदी सहित मिथुन पारदी, नरेंद्र पारदी और सीएम पारदी अभी भी फरार हैं।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें कि आरोपियों की तलाश के क्रम में गुरुवार तड़के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना और विभिन्न थाना प्रभारियों की टीम ने ग्राम खेजरा चक, खेजरा बाबा और सावरा पहाड़ में दबिश दी।
(इनपुट- राजकुमार रजक)