ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, CCTV आया सामने, पुलिस से बचने के लिए पुलिया से लगाई छलांग

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर की एक मुख्य कॉलोनी में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई थी। धरपकड़ के दौरान आरोपी पुलिया से कूद गया, जिससे वह घायल हो गया।

क्या है मामला?

कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना सोमवार (10 फरवरी) को विवेकानंद कॉलोनी में हुई, जब 7 वर्षीय बच्ची घर जा रही थी। लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी, जिन्होंने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, वीडियों में अज्ञात युवक बच्ची के साथ गन्दी हरकत करता हुआ कैमरे में कैद हुआ था।

आरोपी ने पुलिया से लगाई छलांग

अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे भाखड़ा हनुमान मंदिर के पास आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राजा उर्फ़ दिलशाद है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिया से छलांग लगा दी, जिस वजह से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- मुफ्त में चीजें देने की घोषणाओं पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी, कहा- लोग नहीं करना चाहते काम, क्योंकि उन्हें फ्री में राशन और पैसे मिल रहे

संबंधित खबरें...

Back to top button