
भोपाल। भोपाल के एक व्यवसायी के साथ 14 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया है। भोपाल पुलिस की टीम ने आरोपी को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल से उस समय हिरासत में ले लिया जब वह विदेश भागने के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहा था।
लगभग ढाई माह पुराना है मामला
भोपाल के कारोबारी जयनारायण चौकसे ने पुलिस को विगत 9 अप्रैल को एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सरवर खान नाम के व्यक्ति पर 14 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इतवारा रोड आजाद मार्केट के रहने वाले सरवर के खिलाफ पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद धारा 420 और 406 के तहत श्यामला हिल्स थाने में FIR दर्ज की थी। पुलिस ने इस केस को जांच के लिए थाना हनुमानगंज को सौंपा।
एफआईआर दर्ज होने के बाद से सरवर भोपाल से फरार हो गया था। मामला 14 करोड़ का होने की वजह से पुलिस इस केस के आरोपी सरवर की खोजबीन में कोई कोर-कसर नही छोड़ रही थी। इस दौरान पुलिस के हाथ आरोपी का मोबाइल लग गया। उसकी कॉल डिटेल खंगाली तो सरवर के फिलहाल मुंबई मे छिपे होने की जानकारी मिली।
खाते में जमा एक करोड़ रुपए फ्रीज
भोपाल पुलिस की गिरफ्त में आए सरवर की बैंक डिटेल्स खंगालने के बाद उसके एक खाते को भी सीज किया गया है, जिसमें करीब एक करोड़ रुपए जमा थे। असल में ये मामला जमीन के कारोबार से मिली रकम से जुड़ा हुआ है। आरोपी मोहम्मद सरवर खान ने यह रकम धोखाधड़ी करते हुए अपने और अन्य लोगों के बैंक खातों में जमा करा ली थी और फरार हो गया था। फिलहाल मोहम्मद सरवर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें- बेगमगंज और सिलवानी के 2 शख्स कानपुर में जिंदा जले, रोड एक्सीडेंट के दौरान पिकअप में फंस गए थे दोनों
One Comment