
इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो कि ओएलएक्स पर गाड़ियों को बेचा करता था। आरोपी ने पहले अपने एक मित्र की सहायता से कुछ ऐसे व्यक्ति को ढूंढा जो कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। जिनके फॉलोअर्स ज्यादा हो, जिससे उसकी गाड़ियां जल्द सोशल मीडिया के माध्यम से खरीदार के पास पहुंच जाए।
आरोपियों ने गाड़ी चोरी कर उसके विज्ञापन देना शुरू किया, जिसमें कुछ लोग झांसे में आ गए। लेकिन, पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी के पास से 8 गाड़ियां बरामद हुई है। जिन्हें कम दामों पर बेचने का आरोपी ने विज्ञापन दिया था। वहीं पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला ?
एडिशनल एसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी आकाश द्वारा ओएलएक्स पर चोरी की गाड़ियां बेचने का विज्ञापन दिया गया था। आकाश इतना शातिर था कि उसने सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐसे लोगों को देखा जिनके फॉलोअर्स ज्यादा है। उनके साथ मिलकर अपनी गाड़ी बेचने की प्लानिंग बनाई।
जब सामने वाला व्यक्ति मान गया तो उसके फॉलोअर्स देखकर चोरी की गाड़ी को बेचने का उसने विज्ञापन दे दिया। लेकिन, यह बात फरियादी तक पहुंच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस की शरण ली। पुलिस ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति को ढूंढा और उसके बाद आकाश की तलाश शुरू की।
#इंदौर : #OLX पर #गड़ियों को बेचने का #फर्जी_विज्ञापन डालकर ठगने वाले शातिर चोर गिरफ्तार। दो आरोपियों के पास से 8 बाइकें बरामद हुई है : #अभिनय_विश्वकर्मा, एडिशनल एसीपी@MPPoliceDeptt #Bike #OLX #FalseAdvertising@comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/R7qKsRI20J
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2023
गाड़ी खरीदने की डील कर आरोपी को पकड़ा
सूत्रों की माने तो पुलिस ने जब ओएलएक्स पर इन गाड़ियों के नंबर प्लेट की जानकारी निकाली तो अधिकतर गाड़ियां चोरी की थी। इसके बाद उन्होंने अपने एक मुखबिर को गाड़ी खरीदने के लिए राजी किया और आरोपी से संपर्क कराया। आरोपी कई दिनों तक गाड़ी बेचने के लिए शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों में बुलाता रहा, लेकिन मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के कई थाना क्षेत्रों की वारदातें कबूली
आरोपी आकाश ने गाड़ी चोरी की वारदात को कबूल किया है। वहीं शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से वह गाड़ी लेकर फरार हो जाता था और कुछ दिन बीत जाने के बाद उसका ओएलएक्स में विज्ञापन देता था। शहर के कई थाना क्षेत्र की चोरियां आकाश ने कबूल की है। वहीं पुलिस अब आरोपी से अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : कारोबारी ने 80 लाख की दाल भेजी थी गोवा, आरोपी ने 80 हजार की कर दी गायब; जानें पूरा मामला