
इंदौर। लसूड़िया थाना पुलिस द्वारा लगातार इलाके में हो रहे सुनसान गाड़ियों के शीशे तोड़कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा राउंड कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपियों द्वारा अधिकतर रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। उसमें रखा बैग लेकर रफू चक्कर हो जाते थे। आरोपियों के पास से चोरी का रुपया भी बरामद हुआ है। वहीं पुलिस आरोपियों से अन्य जानकारी भी जुटा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को दबोचा
डीसीपी अभिषेक आनंद के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र में 31 अगस्त 2023 को रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी एक गाड़ी में आरोपी संदीप गोरिया निवासी बापू नगर द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदीप गोरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित नकद रुपए भी बरामद हुए हैं।
#इंदौर : सुनसान इलाके में गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, एक लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और नकदी बरामद, #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/C4lMjJRwXM
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 6, 2023
निगम की कचरा गाड़ी में फेंकते थे चोरी का बैग
इधर, चोरी के बैग को आरोपी द्वारा नगर निगम की कचरे की गाड़ी में फेंकना बताया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दो महीने पहले निपानिया के पास इनोवा कर में लैपटॉप व अन्य सामान चोरी किया था। साथ ही अन्य वारदातों को करना उसने स्वीकार किया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- भाई तेरा गुंडा… एल्बम के गाने पर पिस्टल लहराते हुए बनाया VIDEO, इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा