पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। स्कूली छात्रा के निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम पुलिस ने सूखी सेवनिया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले छात्रा से दोस्ती की और फिर बहला-फुसलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। छात्रा ने जब युवक से दूरी बनाई तो वह फर्जी नंबर से आईडी बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
एएसपी अंकित जायसवाल के मुताबिक पुराने शहर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सूखी सेवनिया थानांतर्गत ग्राम देवलखेड़ी में रहने वाले देवेंद्र मीणा से हुई थी। देवेंद्र एक शापिंग मॉल में काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो देवेंद्र ने छात्रा को बहला-फुसलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिये। कुछ समय बाद छात्रा को उसकी हरकतें ठीक नहीं लगी तो उसने उससे दूरी बना ली। उसके बाद देवेंद्र ने फर्जी मोबाइल सिम से उसे फोन करने लगा। साथ ही इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को परेशान करने लगा। छात्रा जब उससे नहीं डरी तो उसने उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। वह पांच हजार रुपये के लिए छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सायबर क्राइम में की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को सूखी सेवनिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दो साल पहले नाबालिग के अपहरण का केस भी गौतम नगर थाने में दर्ज हो चुका है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में उपयोग किया गया मोबाइल फोन और सिम जब्त कर ली है।