
शहडोल। दशहरा पर जगह-जगह रावण दहन के कार्यक्रम हुए। रावण दहन कार्यक्रम को देखकर बाइक से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा सोमवार देर रात हुआ, लेकिन इसकी जानकारी लोगों को सुबह लगी। वहीं दूसरी तरफ रायसेन जिले के उदयपुरा में एक युवक झुलस गया, जिसे भोपाल रेफर किया गया है।
नाले में मिले दो शव
शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नारायण सिंह (30) और तेजभान सिंह (25) के रूप में हुई है। ये दोनों सोमवार शाम अपने गांव देवरी से दशहरा समारोह देखने के लिए गए थे। लौटते समय देर रात उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। आज सुबह दोनों के शव देवदहा नाले की पुलिया के पास से मिले।
प्रथम द्दष्टया यह मामला सड़क हादसे का ही लग रहा है, फिर भी पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उदयपुरा में अखाड़े के प्रदर्शन युवक झुलसा
इधर, रायसेन जिले के उदयपुरा में मंगलवार देर रात विजयादशमी पर्व निकलने वाले अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। दरअसल, रावण दहन के कार्यक्रम में अखाड़ें प्रदर्शन कर रहे थे, तभी डीजल से भारी बोतल में अचानक आग लग गई। जिससे आग का गुब्बारा निकाला और करतब दिखा रहा एक युवक इसक चपेट में आ गया और झुलस गया। झुलसे युवक कुसाग्र पवैया को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल एम्स में रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार देर रात की है। देखें वीडियो…