क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

मेरा बेटा बहू का गुलाम, रिवाबा ने मेरा घर तोड़ा… रविंद्र जडेजा के पिता ने बेटे-बहू के साथ रिश्तों पर किए चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू अपने बेटे-बहू के साथ रिश्ते पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका आरोप है कि उनकी बहू रिवाबा के वजह से उनके परिवार में कलेश मचा और हमारे बीच दरार पैदा हो गई है। रिवाबा के आने के बाद हमारा परिवार बर्बाद हो गया। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एक शहर में ही रहने के बावजूद उन्हें अपने बेटे से मिलने का मौका नहीं मिलता है। न वो हमें कभी बुलाते, न हम कभी उन्हें बुलाते हैं।

5 साल में नहीं देखा पोती का चेहरा

अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने आगे कहा- पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। इससे तो अच्छा होता कि वह शादी न करता, अच्छा होता अगर वह कभी क्रिकेटर न बनता। हम इस कंडीशन में नहीं होते। हमने पांच साल में अपनी पोती का चेहरा तक नहीं देखा है। उसके ससुराल वाले मौज-मस्ती कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास (रविंद्र जडेजा) एक बैंक है।

क्यों हुआ झगड़ा ?

रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनका जो होटल है, उसे रिवाबा अपने नाम करवाना चाहती हैं और इसी वजह से झगड़ा शुरू हुआ था। मुझे सिर्फ 20 हजार रुपए पेंशन मिलती है और वो जामनगर में एक 2 बीएचके फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने कहा कि रिवाबा की मां कहती हैं कि सब कुछ तुम अपने नाम करवा ले… अब इस पर रविंद्र जडेजा की प्रतिक्रिया आई है।

मेरी पत्नी की छवि खराब करना बंद करो- जडेजा

रविंद्र जडेजा ने गुजराती में लिखे नोट में अपनी पत्नी रिवाबा की छवि खराब न करने को कहा। उन्होंने लिखा- उनके द्वारा दिए इंटरव्यू में बताई गई बातें निरर्थक और झूठी हैं। वे एकतरफा टिप्पणियां हैं, जिनका मैं खंडन करता हूं। मेरी पत्नी की छवि धूमिल करने का प्रयास अनुचित एवं निंदनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है, लेकिन बेहतर होगा कि मैं उन बातों को सार्वजनिक तौर पर उजागर न करूं।

विधायक हैं रिवाबा

रिवाबा जडेजा जामनगर विधानसभी सीट से बीजेपी की विधायक हैं तो वहीं उनकी ननद और रविंद्र जडेजा की बहन नयनबा कांग्रेस नेता है। वे नयनबा को हराकर विधायक बनीं। दोनों के बीच अक्सर किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बहस देखी गई है। लेकिन, दोनों हमेशा यही कहती हैं कि पार्टी की बातें परिवार से अलग होती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button