भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा में भीषण हादसा : ट्रांसफॉर्मर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 3 घायल

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। सिरोंज में एक तेज रफ्तार कार बिजली के ट्रांससफॉर्मर से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर से कार हुई चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक, सिरोंज से करीब 10 किलोमीटर दूर रात लगभग 1 बजे भोपाल रोड पर ओराखेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे बिजली के ट्रांससफॉर्मर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रांससफॉर्मर के खंभे टूटकर गिर गए। वहीं खंभे से टकराने के बाद कार चकनाचूर हो गई। कार का इंजन टूट गया और कार के पुर्जे घटनास्थल पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में कार में सवार रवि यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रजत सक्सेना (21) एवं संजीव (27) का भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। राजेश पटेल का इलाज सिरोंज के ही निजी अस्पताल में चल रहा है। तीनों घायल सिरोंज के निवासी बताए जा रहा हैं। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: मुरैना में भीषण हादसा : ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे; ड्राइवर की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button