
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिटायर आईएएस अफसर प्रभांशु कमल के घर में लिफ्ट लगाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई है। जिसके बाद आनन-फानन में प्राइवेट एम्बुलेंस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। ये हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे चूना भट्टी स्थित श्रीवास्तव होम्स में हुआ है।
जांच में जुटी चूनाभट्टी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाइन स्टार नाम की कंपनी मजदूरों से लिफ्ट लगवाने का काम करा रही थी। तभी लिफ्ट गिर गई। जिसकी चपेट में आने से राजकुमार नाम के कर्मचारी की मौत हो। ये हादसा कंफर्ट लेक चालेट चूनाभट्टी श्रीवास्तव होम में हुआ है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर चूनाभट्टी पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
#भोपाल : रिटायर आईएएस #प्रभांशु_कमल के घर में हादसा, लिफ्ट लगाते समय कर्मचारी #राजकुमार की मौत, कंफर्ट लेक चालेट चूनाभट्टी की घटना, आनन-फानन में प्राइवेट एम्बुलेंस से शव को किया रवाना, देखें #VIDEO#Bhopal #Accident #LiftIncident @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xPN3u9cH9S
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 2, 2023
ये भी पढ़ें- मतगणना को लेकर भोपाल में धारा 144 लागू, बिना परमिशन के नहीं निकाल सकेंगे विजयी जुलूस, देखें आदेश