
शाजापुर। मध्य प्रदेश में यात्री बसें आए दिन हादसे का शिकार हो रही है। इसी बीच आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर आज तड़के श्योपुर से इंदौर जा रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, श्योपुर से इंदौर जा रही यात्रियों से भरी एक स्लीपर कोच बस क्रमांक एमपी 09 एफए 2020 शाजापुर के पास फोरलेन पर आगे चल रहे ट्रक से बस टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही डायल 100 एफआरबी और टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया गया।
घायल यात्रियों ने बताया कि वे लोग नींद में थे, अचानक तेज आवाज आई तब पता चला कि हादसा हो गया। बस तेज रफ्तार थी और संभवत चालक को नींद का झोंका आने से वह आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ट्रक चालक ने अचानक लगाया ब्रेक
माना जा रहा है कि बस तेज रफ्तार थी और संभवत चालक को नींद का झोंका आने से वह आगे चल रही ट्रक से जा टकराई। हालांकि, बस में सवार कंडक्टर लाखन सिंह का कहना है कि बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण बस ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हुआ।
15 दिन में दूसरा हादसा
बता दें कि नेशनल हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। बीते 15 दिन में जिले में यह दूसरा बस हादसा है। इसके पहले मक्सी उज्जैन मार्ग पर हुए बस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हुई थी।