जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल में हादसा : नदी में डूबने से दो बहनें समेत तीन बच्चियों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

शहडोल। नदी में नहाने के लिए गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चियों के साथ में नदी गई दो अन्य बच्चियां उन्हें डूबता देख डर गई और भागकर परिजनों को हादसा की जानकारी दी। इससे पहले की उन्हें बचाया जाता तीनों की डूबने से मौत हो गई। ये घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सौंता गांव की है। हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।

नदी में नहाने गई थी 5 बच्चियां

जानकारी के अनुसार, सौंता गांव में रहने वाले राजू पाल के घर में पारिवारिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने गांव समेत अन्य जगह से रिश्तेदार आए हुए थे। शुक्रवार दोपहर राजू पाल की बेटी आरती (14) के साथ राजू पाल की भांजी पलक पाल (8), पारुल पाल (12) समेत दो अन्य बच्चियां झापर नदी में नहाने गई थीं। इसी दौरान आरती और पारुल व पलक नदी के गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। इससे पहले की उन्हें बचाया जाता वहीं गहरे पानी में समा गई।

ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला

मौके पर मृतक बच्चियों के साथ में नदी गई दो अन्य बच्चियों ने तीनों के डूबने के बाद डरकर वहां से भागते हुए घर पहुंची और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। तभी तत्काल गांव के नारेंद्र व वीरेंद्र यादव भागकर मौके पर पहुंचे। नदी से तीनों बच्चियों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक तीनों की सांसे थम चुकी थी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: MP में गजब कारनामा : पुलिस थाने में हो गई चोरी, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया चोर, रिपोर्ट लिखाने आया था मशीन उठाकर चलता बना

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button