
मप्र में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के परसोन गांव के पास एक मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 7 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज मालथौन अस्पताल में चल रहा है।
फसल कटाई कर वापस लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, पठारी से सभी मजदूर उड़द की फसल की कटाई कर वापस ट्रैक्टर-ट्रॉली से इमलिया किशोर गांव लौट रहे थे। इस दौरान अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 2 दर्जन से ज्यादा मजदूर सवार थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 18 मजदूर घायल हो गए।
इनकी हालत गंभीर
ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 7 मजदूरों की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। जिनमें हरिबाई पति रतन अहिरवार (50), ममता पति प्रभात अहिरवार (35), नर्मदी बाई पति हुकम अहिरवार (35), चंद्राबाई पति राजू अहिरवार (36), बाली पिता दलपे अहिरवार (50), हुकम पिता हरचन्दे अहिरवार (45), मदन पिता छोटेलाल अहिरवार (46) सभी निवासी इमलिया किशोर घायल हो गए।
मालथौन अस्पताल में चल रहा इलाज
इधर हादसे में घायल हीराबाई अहिरवार (30), छोटीबहू पति छोटेलाल अहिरवार (60), लीना अहिरवार (28), बलराम पिता अमोल अहिरवार (34), राम पिता मदन अहिरवार (40), संजना पिता मदन अहिरवार (20), पार्वती पति धनीराम राय (40), राहुल पिता कल्याण राजपूत (14), शुभम पिता रामप्रवेश राजपूत (18) घायल हो गए। सभी घायलों का मालथौन अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: भिंड में बस और ट्रक की भिड़ंत, 30 से ज्यादा यात्री घायल