
रायसेन। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकापार गांव में कुएं में डूबने से पिता और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। जब दो बेटियां कुएं में गिरी तो उन्हें बचाने के लिए पिता ने छलांग लगा दी। पिता को तैरना नहीं आता था। तीनों की डूबने से मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, रामलाल चढ़ार (35) रविवार को अपनी तीन बेटियों शैफाली (14), वैशाली (10) और 6 साल की शुभी के साथ खेत पर गया था। इस दौरान खेलते हुए तीनों मासूम बेटियां खेत में कुएं के पास लगे पेड़ से बेर तोड़ने लगी। बेर तोड़ते-तोड़ते शैफाली व वैशाली का पैर फिसल गया और वे कुएं में गिर गईं। अपनी दोनों बहनों को कुएं में गिरते हुए देखकर शुभी चिल्लाकर रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर पिता रामलाल पहुंच गए। अपनी बेटियों को बचाने के लिए रामलाल ने कुएं में छलांग लगा दी, उन्हें तैरना नहीं आता था। तीनों की डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाले तीनों के शव
रामलाल की तीसरी बच्ची शुभी अपनी दोनों बहनों और पिता के डूबने का दृश्य देखकर चीख-पुकार कर रो रही थी। जोर-जोर से चिल्लाने की आवास सुनकर वहां से निकलने वाले पहुंच गए। गांव के सुरेंद्र सिंह ने जब कुएं के पास पहुंचे तो बच्ची ने बताया कि बहनें और पापा कुएं में गिर गए। सुरेंद्र ने तत्काल फोन कर गांव के लोगों को कुएं के पास बुलाया। ग्रामीणजनों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव कुएं से बाहर निकाले। तीनों को निकालकर सुल्तानगंज अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पीएम के बाद सौंपे शव
इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक किसानी का काम करता था। रामपाल की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।