
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज प्रयागराज से इंदौर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सुआतला पुलिस थाना के डोगरगांव सरसला गांव के बीच तड़के चार बजे बनारस से इंदौर जा रही बस ओवरटेक के कारण ट्रक से टकरा गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
इस घटना में सीधी निवासी सुकेन्द्र विश्वकर्मा और हेल्पर राजू की मौके पर मौत हो गई है, वही पांच लोग गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल लाया गया है।
सभी यात्री सोए हुए थे
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर-भोपाल राजमार्ग क्रमांक 45 पर प्रयागराज से इंदौर जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 19 पी 4056 डोगरगांव सरसला गांव के पास ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया की घायल यह नहीं बता पा रहे है की हादसा कैसे हुआ क्योंकि वह नींद में थे।
घटना की खबर जैसे ही सुबह ग्रामीणों को लगी तो सभी घटना स्थल पहुंच गए। बस में सवार सचिन, बाबूलाल, श्रीराम, राजा सहित बस का क्लीनर घायल हो गया, अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। घटना के समय सभी यात्री सोए हुए थे।
बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई
सुआतला पुलिस ने बताया की जिस वाहन से बस की टक्कर हुई वह मौके से भाग गया है। घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। जो लोग घायल है, उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।