भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में हादसा : पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, TI समेत 3 की मौके पर मौत

नर्मदापुरम जिले में पिपरिया-बनखेड़ी रोड पर रामपुर के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ टीआई उमेद सिंह राजपूत, एक पंडित एवं 9 साल की बच्ची भी शामिल है।

टीआई अपने घर लौट रहे थे

जानकारी के मुताबिक, पचमढ़ी पुलिस स्कूल में पदस्थ टीआई उमेद सिंह राजपूत एक्‍टिवा पर पंडित को लेकर अपने घर गाडरवाड़ा जा रहे थे। जबकि, 9 वर्षीय बालिका बाइक पर अपने माता-पिता, भाई के साथ बैठी थी। पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी व बाइक में टक्कर मार दी।

टक्‍कर इतनी भीषण थी कि टीआई राजूपत समेत पंडित हल्के भैया गिर्दोनिया व बालिका पंखुडी अहिरवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार गणेश अहिरवार व धनवंती बाई, बालक साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद पिपरिया मंगलवारा टीआई उमेश तिवारी मौके पर पहुंच गए।

पिकअप चालक फरार

पुलिस ने बताया कि टीआई उमेद सिंह राजपूत, पंडित हल्के भैया गिरदोनिया के साथ एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 यूजी 5565 से गाडरवाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने एक्टिवा से आगे निकलने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 04 एलडी 5903 के चालक ने टक्कर मार दी।

एक्टिवा चला रहे टीआई राजपूत कुछ समझ पाते इसके पहले ही अनियंत्रत हो चुके पिकअप की चपेट में आ चुके थे। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया है। वहीं पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment : सागर में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती, उत्साह के साथ पहुंचे हजारों युवा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button