इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्‍जैन : महाकाल लोक में फिर हादसा, नंदी द्वार का कलश टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

उज्‍जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल लोक से फिर एक घटना सामने आई है। महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरने के बाद अब नंदी द्वार का कलश गुरुवार दोपहर को अचानक से गिर गया। घटना के समय वहां से निकल रहे कुछ श्रद्धालुओं बाल-बाल बच गए।

कलश गिरने से परिसर की जमीन में लगी टाइल्‍स टूट गई। पिछले दिनों तेज हवा और आंधी के कारण महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।

महाकाल के नंदी द्वार पर इस जगह लगा हुआ था कलश।

इससे पहले सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरी थी

जानकारी के अनुसार, महाकाल लोक के मुख्य नंदी द्वार पर लगा कलश अचानक नीचे गिर गया। गौरतलब है कि 28 मई को उज्जैन में चली तेज हवाओं के कारण महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों में से 6 ऋषियों की मूर्तियां पेडस्टल से गिरकर खंडित हो गई थी। इसको लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। वहीं कांग्रेस ने निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जबकि सरकार इसकी जांच करा रही है।

बाल-बाल बचा मीडियाकर्मी

जानकारी के अनुसार, उज्जैन के महाकाल लोक में गुरुवार को कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक पत्रकार वहां से निकल रहा था तभी करीब 30 फीट ऊंचे पिलर से कलश (लट्टू नुमा पत्थर) नीचे गिर गया। गनीमत रही कि पत्थर उसके सिर पर नहीं गिरा। लेकिन, जिस जगह पर कलश गिरा वहां की टाइल्स फूट गई और उसमें बड़ा सा गड्ढा हो गया। बता दें कि महाकाल लोक में कई लट्टू नुमा पत्थर लगे हुए हैं, जो कि पिलर से चिपके हुए हैं। गम सूखने पर यह पत्थर अब नीचे गिर रहे हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे महाकाल के दर्शन

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ कल उज्जैन आ रहे हैं। नेपाल के पीएम यहां करीब 1 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह महाकाल लोक का भ्रमण कर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इसी के चलते गुरुवार को प्रशासन ने फाइनल रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: तेज हवाओं से महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, बाल-बाल बचे श्रद्धालु; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button