
इंदौर शहर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बाइक आपस में टकरा गई। बाइक ट्रक के आगे के पहिए में जाकर फंस गई। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया।
हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा खजराना थाना क्षेत्र के रेडिसन चौराहे के पास हुआ। शुक्रवार रात दो बाइक सवार स्टार चौराहे से रेडिसन चौराहे की तरफ जा रहे थे। तभी एमआर-10 रोड स्थित सांई कृपा ढाबे के पास ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक शाहरुख निवासी नूर कॉलोनी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक का नाम भी शाहरुख है। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नागालैंड पासिंग है ट्रक
खजराना पुलिस के मुताबिक दोनों मजदूरी कर घर लौट रहे थे। स्टार चौराहे से रेडीसन की तरफ बाइक सवार आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। ट्रक नागालैंड पासिंग का बताया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: BJP मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर पर छत्तीसगढ़ में FIR, कांग्रेस ने मॉर्फ्ड वीडियो शेयर करने का लगाया आरोप