ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में दर्दनाक हादसा : लोडिंग वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी

ग्वालियर जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों की मौत हो गई। सभी डबरा के पास पिछोर के रहने वाले थे। ये लोग शादी में शामिल होने ऑटो से ग्वालियर जा रहे थे। वहीं दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

लोडिंग की टक्कर से ऑटो चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक, ऑटो सवार सभी लोग ग्वालियर में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। ग्वालियर पहुंचने से पहले ही उनकी खुशियां मातम में बदल गई। पिछोर के रावतपुर में रहने वाली नफीसा (45), अपने बेटे समी उल्ला खान (18), बहन समीना (30), सहित परिवार के कुल 9 सदस्यों के साथ ग्वालियर के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे-44 पर आंतरी थाना क्षेत्र में बजेरा की पुलिया के पास उन्हें एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन में ऑसीजन सिलेंडर भरे थे। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चकनाचूर हो गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादसे में पिछोर निवासी एक ही परिवार के 3 लोग सहित ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। मृतकों में नफीशा बेगम पत्नी शफीक उल्ला, समी उल्ला पुत्र शफीक उल्ला, समीना बेगम पत्नी असरत खान और ड्राइवर फिरोज खान पुत्र शरीफ खान शामिल हैं। वहीं ऑटो में सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी हैं।

मौके पर मची चीख-पुकार

ऑटो में आगे बैठा समी उल्ला बाहर गिर गया और लोडिंग के नीचे आ गया। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने डायल-100 और 108 को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। आंतरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : अतिक्रमणकारियों ने किया वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला, 6 से अधिक घायल; वाहन क्षतिग्रस्त

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button