ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुना में हादसा : तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी, युवक की मौत; कार के परखच्चे उड़े

गुना। नानाखेड़ी इलाके में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में कार के परखच्चे उड़े

जानकारी के मुताबिक, अमन जाट (21) शहर के ठेकेदार हरि सिंह जाट का बेटा था। अमन बुधवार सुबह कार चला रहे थे, तभी उनकी कार नानाखेड़ी इलाके में आगे चल रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और अमन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सुबह 5 बजे सूचना दी गई। इसके बाद अमन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इधर, जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि अलसुबह एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हुई है।

ये भी पढ़ें-Indore News : छात्रा से छेड़छाड़ करने वालों का निकाला जुलूस, पुलिस ने आरोपियों को भोपाल से किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button