
दतिया में जौरा-बागपुरा मार्ग पर बहने वाली पारीछा नहर में भाई-बहन एवं ढाई साल का बच्चा बह गए। इसमें मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि, भाई-बहन का शनिवार देर शाम तक कोई पता नहीं चला। घटना की जानकारी मिलने पर दुरसड़ा पुलिस और गोताखोर भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बच्चे का शव तो नहर से निकाल लिया था, लेकिन भाई-बहन का शव नहीं मिल पाया। अंधेरा होने के बाद तलाशी अभियान को रोकना पड़ा।
मायके से लौट रही थीं महिला
जानकारी के मुताबिक, बृजेश अहिरवार पुत्र सियाशरण (28) शादी इसी साल 31 मई को हुई थी। महिला निशा मोर छठ पर्व के लिए अपने दो बच्चों अभिराज (4) तथा ढाई साल के अक्षत के साथ मायके ग्राम बिजपुर थाना क्षेत्र दबोह जिला भिंड गई हुई थी। शनिवार को बृजेश अपनी बाइक एमपी 32 एमई 3590 से अपनी बहन निशा और अपने दोनों भांजों को छोड़ने जौरा जा रहा था। इसी बीच पारीछा नहर पर बनी एक पुलिया से बाइक टकरा गई। बाइक पर सबसे आगे बैठे अक्षत और बृजेश नहर में गिर गए। वहीं महिला निशा और अभिराज रोड किनारे दूसरी तरफ जा गिर गए।
पानी के तेज बहाव में बहे भाई-बहन
बच्चे और भाई को नहर में बहते देख निशा ने इन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने से निशा भी बह गई। नहर के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो वे तुरंत दौड़े। उनमें से कुछ ने नहर में छलांग लगाकर इन तीनों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन सिर्फ अक्षत को निकाल पाए, लेकिन उसकी भी मौत हो चुकी थी। बृजेश और निशा बचाव के दौरान तेज बहाव में दूर बह गए।
भाई-बहन की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, शाम को हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे भाई-बहन का रेस्क्यू कराया। लेकिन पानी अधिक और उसके तेज बहाव के चलते गोताखोरों को सफलता नहीं मिली। नहर में पानी रोकने के लिए कहा गया है। रविवार को सुबह से पुनः तलाश शुरू कर दी गई है।