
छिंदवाड़ा। जिले मोहखेड़ ब्लॉक के जमुनियामाल के पास रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रिटेनिंग वॉल गिरने से 4 मजदूर दब गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
मजदूरों पर गिरी मजदूरों
जानकारी के अनुसार, गांव में आजीविका मिशन के तहत रिलायंस फाउंडेशन का काम चल रहा था। इसी के तहत स्टॉप डैम की रिटेनिंग वॉल बनाने के काम में मजूदर लगे हुए थे। तभी अचानक रिटेनिंग वॉल भरभरा कर दीवार काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाकर शव निकाले जा सके। इस दर्दनाक हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में चोरों के हौसले बुलंद : आधा दर्जन बदमाश वाहन चुराते CCTV कैमरे में हुए कैद; हथियार लेकर पहुंचे थे बदमाश