
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को एक हादसा हो गया। शायरबाग स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में गैस सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में 2 बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जीएमसी अनंतनाग में चल रहा है।
अनंतनाग जिले के शायरबाग स्थित मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में गैस सिलेंडर फट गया। ब्लास्ट में 11 लोग घायल हो गए।#JammuKashmir #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iOfEBpZ3SC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 1, 2022
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के टिकट काउंटर के पास गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण विस्फोट हुआ। घटना में अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी घायल हुए हैं। घटनास्थाल पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।