ताजा खबरराष्ट्रीय

मथुरा : रेस्टोरेंट के सीवर टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत, करंट लगने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा। उत्तर प्रदेश के वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम मंदिर के सामने एक रेस्टोरेंट के सीवर टैंक में शनिवार को घुसते ही तीन मजदूरों की मौत हो गई। उन्हे टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। टैंक में 3 मजदूरों की मौत के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मजदूरों को करंट लगा था।

बिजली सप्लाई रोककर मजदूरों को निकाला

मजदूरों की मौत के बाद आनन-फानन बिजली सप्लाई रोकी गई। इसके बाद तीनों को टैंक से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने तीनों मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया तो उनकी सांसें थम चुकी थी। शनिवार को घटी इस घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि मजदूरों की मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इन मजदूरों की गई जान

मृतक मजदूरों की पहचान अमित गुप्ता पुत्र शिवानन्द, प्रिंस पुत्र अवधेश (दोनों निवासी बलिया) एवं श्याम पुत्र राजपाल निवासी नौहझील जिला मथुरा के रूप में की गई है। इन मजदूरों को रेस्टोरेंट बीकानेरवाला के ठेकेदार द्वारा सफाई के लिए लगाया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे ने मौके पर बताया कि प्रथम द्दष्ट्या मौत का कारण गैस के होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि मौके पर गैस की बदबू आ रही थी। वैसे मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस के संसदीय दल की चेयरपर्सन, खड़गे के प्रस्ताव पर लगी मुहर

संबंधित खबरें...

Back to top button