राष्ट्रीय

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ACB का छापा, वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी रूप से भर्ती करने का मामला

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP Leader Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान के 4 ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापा मारा है। जांच में गैर लाइसेंसी हथियार बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही कैश भी मिला है। ये पूरी कार्रवाई वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले में की जा रही है।

‘सच को कभी आंच नहीं आती’

एसीबी की पूछताछ को लेकर विधायक अमानतुल्लाह ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे पूछताछ के लिए एसीबी दफ्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया. एलजी साहब, सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

अमानतुल्लाह खान ने ये भी कहा कि 2020 में मेरे ऊपर एफआईआर की गई थी। पूछताछ वाले कहते हैं कि मेरे ऊपर प्रेशर है। सरकार से हमने एक पैसा नहीं लिया है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उन्होंने नोटिस के बारे में ट्वीट किया और दावा किया कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का नया कार्यालय बनवाया इसलिए, उन्हें तलब किया गया।

ये है मामला

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में ‘वित्तीय गड़बड़ी’, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में ‘भ्रष्टाचार’ और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की ‘अवैध नियुक्ति’ के आरोप हैं। इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था।

अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने और अपने करीबियों की नियुक्तियां करने का आरोप लगा है। सीबीआई ने इसी साल मई में अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।

मानदंडों का पालन किया है

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि हर बार जब भी किसी अनजान व्यक्ति को शिकायत होती है तो ये लोग मुझे पूछताछ के लिए बुलाते हैं। मैंने 125 स्थायी कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन वह मंजूर नहीं हुआ। मुझे उस काम के लिए संविदा कर्मचारियों को काम पर रखना पड़ा जो मैंने मानदंडों का पालन किया था। भर्ती समिति ने योग्यता के आधार पर लोगों को नियुक्त किया था, ये नहीं कह सकता कि मेरे रिश्तेदारों को वरीयता दी गई या नहीं।

अमानतुल्लाह खान को जारी किया था नोटिस

दरअसल, ACB ने वक्फ बोर्ड से संबंधित दो साल पुराने मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान को एक नोटिस जारी किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि ओखला के विधायक को 2020 में ACB के तहत दर्ज मामले के संबंध में शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button