
भोपाल। RSS की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर भोपाल के एक निजी कॉलेज में तोड़फोड़ कर दी। घटनाक्रम मंगलवार रात को शुरू हुआ था, जब एक निजी कॉलेज प्रबंधन के साथ विवाद के बाद ABVP कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे। इस दौरान FIR में हो रही देरी को देखते हुए पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रात लगभग 1 बजे रायसेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने तत्काल तीन पुलिकर्मियों को लाइन अटैच कर जाम खुलवाया था। इसके बाद ABVP के कार्यकर्ता बुधवार सुबह कॉलेज परिसर मं पहुचे और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की।
यह है इन साइड स्टोरी
ABVP के कुछ कार्यकर्ता विद्यार्थियों की अटेंडेंस शॉर्ड होने को लेकर वसूली जा रही फीस को लेकर रात में बिलखिरिया थाने के अंतर्गत हथाईखेड़ा स्थित कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फॉर्मेसी पहुंचे थे। ABVP का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा अटेंडेंस शॉर्ट होने की बात कहकर विद्यार्थियो के एक्जाम फॉर्म राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विवि (RGPV) को नहीं भेज रहा था और फॉर्म भेजने के ऐवज में विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही थी। इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान छात्र नेताओं और कॉलेज प्रशासन का विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष बिलखिरिया थाने जा पहुंचे। यहां FIR न होने के कारण ABVP के कार्यकर्ताओं का पुलिस से विवाद हो गया था, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया था। पुलिस के आला अफसरों ने इसके बाद मौके पर जाकर थाने के TI, एक SI और एक सिपाही को लाइन अटैच कर दिया था। आज सुबह ABVP के कार्यकर्ता दोबारा कॉलेज पहुंचे और कॉलेज परिसर में तोड़-फोड़ कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी को भी रोकने की कोशिश नहीं की।
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ दर्ज हुई FIR
इस मामले को लेकर ABVP की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। ABVP के प्रांत मंत्री आयुष पाराशर के मुताबिक इस मामले में कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के साथ की जा रही आर्थिक धोखाधड़ी और मनमानी को रोकने से मना करने पर पूरा विवाद उपजा था। इधर भोपाल ग्रामीण की एसपी किरण केरकेट्टा के अनुसार FIR में देरी और थाने पहुंचे फरियादी से गलत व्यवहार के आरोप में टीआई बीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और कॉन्स्टेबल सुमित को लाइन अटैच कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
#भोपाल_ब्रेकिंग : #ABVP के कार्यकर्ताओं ने निजी कॉलेज में की तोड़-फोड़, रायसेन रोड के हथाईखेड़ा स्थित #कॉर्पोरेट_इंस्टीट्यूट की घटना, फीस एवं जुर्माने की राशि को लेकर हुआ था प्रबंधन से विवाद, देखें #VIDEO @ABVPVoice @MPPoliceDeptt @ABVPMB @CollectorBhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fISOqXvXaM
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 21, 2023