ग्वालियरताजा खबर

अभ्युदय हत्याकांड : मां अलका जैन गिरफ्तार, लेकिन नहीं कबूला जुर्म, पुलिस ने कहा- साक्ष्य पुख्ता; उलझी गुत्थी

गुना। शहर के बहुचर्चित अभ्युदय जैन हत्याकांड में पुलिस ने उसकी मां अलका जैन को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मां ने अब तक अपराध स्वीकार नहीं किया है, जिससे मामला और उलझता जा रहा है। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है।

गुना के थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदौरिया के अनुसार, “पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर अलका जैन को गिरफ्तार किया गया है। पति, पड़ोसियों और अन्य परिचितों से पूछताछ की गई है। मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सुराग इस हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।”

14 फरवरी को मिली थी अभ्युदय की लाश

यह घटना इसी साल 14 फरवरी की है। 15 वर्षीय अभ्युदय जैन का शव चौधरन कॉलोनी में उनके किराए के मकान के बाथरूम में टॉवल हैंगर से लटका मिला था। उस दिन पिता अनुपम जैन भोपाल स्थित बैंक में अपनी नौकरी पर थे और घर पर मौजूद नहीं थे।

मां अलका जैन ने पुलिस को बताया था कि वे शाम को बैडमिंटन खेलने गई थीं और लौटने के बाद जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने मकान मालिक से एक्स्ट्रा चाबी लेकर दरवाजा खोला। इसके बाद बाथरूम में अभ्युदय का शव मिला।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने गले में बंधे दुपट्टे और पैरों में बंधी लेगी को काटकर अभ्युदय को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई हत्या की पुष्टि

घटनास्थल की स्थिति को देखकर यह मामला आत्महत्या और हत्या के बीच झूल रहा था। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो इसने गला घोंटने से दम घुटने की पुष्टि की, जिससे यह साफ हो गया कि यह हत्या है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और पाया कि अभ्युदय को आखिरी बार दोपहर ढाई बजे अपनी मां के साथ देखा गया था।

संदेह के घेरे में आईं मां अलका जैन

पुलिस जांच में एफआईआर में घटना का समय दोपहर डेढ़ बजे से रात 8 बजे के बीच दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मेडिकल रिपोर्ट और बयानों में अंतर पाया गया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाथरूम में मिले दुपट्टे के दो टुकड़े थे और लेगी तीन टुकड़ों में कटी थी, लेकिन इनमें कोई गठान नहीं थी।

पुलिस कमिश्नर ने जांच को तेज करने के दिए निर्देश

ग्वालियर जोन के पुलिस कमिश्नर अरविंद कुमार सक्सेना ने इस केस की समीक्षा की और पुलिस को जांच तेज करने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, पुलिस के पास कई महत्वपूर्ण सुराग हैं और जल्द ही इस हत्याकांड का पूरा खुलासा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- सीरिया में भीषण हिंसा, दो दिनों में 1000 से अधिक लोगों की मौत, सरकारी बलों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष, बिगड़ते जा रहे हालात

संबंधित खबरें...

Back to top button