यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी से मुलाकात के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान आप नेता दिलीप पांडे भी मौजूद थे। बैठक के बाद से आप और सपा के बीच गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई।
एक मुलाकात, बदलाव के लिए! pic.twitter.com/45XntIKOGp
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2021
फोटो के साथ किया ट्वीट
इस मुलाकत के बाद करीब बुधवार को देर रात अखिलेश यादव ने फोटो के साथ ट्वीट किया ‘एक मुलाकात, बदलाव के लिए!’ वहीं संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी के कुशासन से उत्तर प्रदेश को मुक्त कराने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी से सार्थक मुलाक़ात हुई और समान मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई। अखिलेश यादव जी का अत्यंत आभार।’
सपा ने कई पार्टी से किया गठबंधन
बता दें कि संजय सिंह ने सोमवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की थी। यही नहीं संजय सिंह मंगलवार को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के मौके पर सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की किताब ‘राजनीति के उस पार’ के विमोचन पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे। दरअसल, अखिलेश यादव की नजर यूपी की छोटी पार्टियों पर लगी है। पिछड़ी जातियों वाले दलों का महागठबंधन बनाकर अखिलेश चुनावी लीड की कोशिश में हैं। अब तक सपा ने जयंत चौधरी के आरएलडी, ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव बीजेपी, केशव देव मौर्य के महान दल, संजय चौहान की जनवादी पार्टी एस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और अपना दल कमेरावादी से गठबंधन कर चुके हैं।