
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी अपने संगठन की ताकत और राजनीतिक बल पर चुनाव लड़ेगी, न कि कांग्रेस गठबंधन के सहयोग से।
केजरीवाल ने X पर दी सफाई
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना को नकार दिया। बुधवार को खबर आई थी कि AAP कांग्रेस को 15 सीटें देने पर विचार कर रही है, लेकिन केजरीवाल ने इसे पूरी तरह गलत बताया।
राघव चड्ढा ने भी अलायंस की खबरों को बताया अफवाह
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी कांग्रेस और AAP के गठबंधन की खबरों को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिल्ली में तीन बार अपने दम पर चुनाव लड़ा और सरकार बनाई है। इस बार भी AAP अकेले चुनाव लड़ने और सरकार बनाने के लिए तैयार है।
AAP ने 24 विधायकों के काटे टिकट
आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने मौजूदा 27 विधायकों में से 24 का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है।
AAP ने 21 नवंबर को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इनमें भाजपा और कांग्रेस से हाल ही में AAP में शामिल हुए 6 नेताओं को टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने सोमवार को दूसरी सूची जारी की, जिसमें 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 17 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया। मनीष सिसोदिया को जंगीपुरा सीट से, जबकि राखी बिड़लान को मादीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
अवध ओझा को मिली मनीष सिसोदिया की सीट
इन सबमें सबसे बड़ी हाईलाइट सोशल मीडिया पर मशहूर शिक्षक अवध ओझा रहे। हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है और उन्हें पटपड़गंज सीट दी गई है। इस सीट पर अब तक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया लड़ते आए आ रहे थे।
ये भी पढ़ें- Healthy Aging : बढ़ती उम्र के साथ कम होती है सोचने और समझने की क्षमता, जाने इससे बचने के लिए क्या है जरूरी…
One Comment