भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और प्रदेश के भोपाल, इंदौर-जबलपुर में सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव केसों पर चिंता जताई है। सीएम शिवराज ने बुधवार को प्रदेश के जिले, ब्लॉक और पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की। सीएम ने कहा कि, अभी कुछ भी बंद नहीं होगा, लेकिन सावधान रहें, वरना हालात मुश्किल भरे हो जाएंगे। यदि आज हमने सावधानी नहीं रखी तो परिस्थितियां बहुत विकट वाली हो जाएंगी। हम नहीं चाहते कि फिर से लॉकडाउन लगे। काम-धंधे बंद हो जाएं और जिंदगी बहुत कठिन दौर से गुजरे।
मैं नहीं चाहता कि किसी भी परिस्थिति में लाॅकडाउन की नौबत आए। काम-धंधे उजड़ जाए और जिंदगी कठिन दौर से गुजरे। इससे बचने के उपाय हैं हमारे पास और आज से ही हम सावधान हो जाएं: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/DqyfgGL48y
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 1, 2021
पर्याप्त मात्रा में दवाइयों और इंजेक्शन का स्टॉक है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है। अभी भारत में इसकी सूचना नहीं है और मप्र भी सुरक्षित है, लेकिन भोपाल, इंदौर जबलपुर में कोरोना के नए केस सामने आए हैं और नवंबर माह में इनमें लगातार बढ़ोतरी हुई है। मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सभी आवश्यक सावधानियां रखते हुए हम संकट को रोक सकते हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयों और इंजेक्शन का स्टॉक है, लेकिन सावधानी आवश्यक है।
कोरोना से मिलकर लड़ाई लड़ेंगे: सीएम
बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर के साथ डिस्ट्रिक, ब्लॉक और पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य वर्चुअली तरीके से जुड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना से मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। इसमें सभी को जोड़ें। मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर-एसपी समेत सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि घर-घर दस्तक दें। जो लोग सेकेंड डोज लगवाने से छूट गए हैं, उन्हें डोज लगवाएं। इंदौर 2-3 दिन में सेकंड डोज का टॉरगेट पूरा कर लें। भोपाल, जबलपुर समेत सभी जिलों के लोगों को भी सेकंड डोज जल्द लगवाएं।
मप्र में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं
मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से कहा कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाएं। रोज 70 हजार टेस्ट करें। लोग भी थोड़े लक्षण मिलते ही टेस्ट कराएं। मैं भी हर शुक्रवार को टेस्ट करवाता हूं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि अभी प्रदेश में 53 से 58 हजार के बीच टेस्ट हो रहे हैं।
पॉजिटिव को होम आइसोलेशन न करें
मीटिंग में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि अब कोरोना पॉजिटिव को होम आइसोलेशन नहीं किया जाएगा। हॉस्पिटल में भर्ती कर उनका इलाज किया जाए। मध्यप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त दवाई उपलब्ध है। वहीं, 158 ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाए गए हैं। आज ही उन्हें चालू करके देख लें। अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की जाए।

मास्क ही सबसे बड़ा हथियार
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य करें। यह कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। कोरोना की तीसरी लहर नहीं आए, इसके लिए हमें अभी से सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला : 6 शहरों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, कई अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर