पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) इंदौर ने वन्यजीव तस्करी के मामले में गुरुवार को 5 दोमुंहा सांपों (रेड सैंडबोआ) के साथ चार तस्करों को पकड़ा। सांपों को कोर्ट के आदेश के बाद कमला नेहरू चिड़ियाघर के सुपुर्द कर दिया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1441443987982745603?s=20
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि चार आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर देवास से इंदौर आ रहे हैं। इस पर घेराबंदी कर खुड़ैल थाना क्षेत्र में गंगोत्री वेयर हाउस के पास से तस्करों को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों के नाम विष्णु माली (42), राहुल घावरी (32), दयाराम सेकड़िया (35) तीनों निवासी देवास और हरिओम हिरवा (40) निवासी इंदौर हैं। खत्री ने बताया कि पूछताछ में प्राथमिक जानकारी के आधार पर सामने आया कि आरोपियों ने देवास के चापड़ा के जंगल से सांपों को पकड़ा था। आरोपी कई दिनों से सांपों को बेचने की फिराक में थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.25 करोड़
आरोपियों के कब्जे से 5 दोमुंहा सांप, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दो सांप चार-चार फीट के हैं। इन सांपों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है तथा इन सांपों का उपयोग विभिन्न प्रकार की तांत्रिक क्रिया व दवा बनाने में उपयोग किया जाता है। खत्री ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पांचों सांपों को चिड़ियाघर के सुपुर्द कर दिया है।