ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में बिटकॉइन के जरिए आतंकियों की मदद कर रहा था युवक

संदिग्ध की पहचान के लिए लोगों की ली जा रही मदद

जम्मू। आतंकवाद का वित्तपोषण करने के मामलों की जांच कर रही राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने एक व्यक्ति को बिटाकॉइन के जरिये आतंकवादी संगठनों को जम्मू- कश्मीर में बड़े पैमाने में हिंसा करने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने की गतिविधि में संलिप्त पाया है। एसआईए ने इलाके में आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्त व्यक्ति की पहचान के लिए सार्वजनिक पुलिस अनुरोध जारी किया है।

एसआईए के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जांच के दौरान, एसआईए को जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति बिटकॉइन व्यापार के माध्यम से आतंकवादी संगठनों तक धन पहुंचा रहा है। इसका इस्तेमाल हिंसा व आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में किया जा रहा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button