इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, विरोध में हिंदू संगठन के लोगों ने वीर सावरकर मार्केट करवाया बंद, घटना का CCTV आया सामने

इंदौर। शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के वीर सावरकर मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक युवक द्वारा पेशाब करने की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। मंगलवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके बाद व्यापारियों और स्थानीय हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। घटना के विरोध में बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और मंदिर के शुद्धिकरण के बाद हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक विशेष वर्ग से है और उसके पिता मार्केट में ही संजरी नाम की एक दुकान भी चलाते हैं। फिलहाल युवक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, उसकी तलाश जारी है। आरोपी के साथ दो अन्य लड़के भी थे। तीनों चंदन नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

युवकों पर कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर रासुका की मांग भी की है। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हिंदू संगठनों ने इस घटना के बाद मंदिर का शुद्धिकरण भी किया और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया, ताकि धार्मिक स्थल की पवित्रता को बनाए रखा जा सके।

धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 299 के तहत धार्मिक भावना को भड़काने का मामला दर्ज किया है।

 देखें वीडियो

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सावरकर मार्केट स्थित मंदिर के बाहर युवक की हरकत सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो मंगलवार को सामने आया। फुटेज में देखा जा सकता है कि दो युवक मंदिर के पास से गुजरते हैं, जिसमें से एक युवक मंदिर के बाहर पेशाब करने लगता है। इस घिनौनी हरकत को वहां से गुजर रहे कुछ युवक देख लेते हैं और आरोपी युवक को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं।

स्थानीय व्यापारियों की शिकायत

स्थानीय व्यवसायी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात 9 बजे की है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पहले भी मंदिर के आसपास नशेड़ी युवक इकट्ठा होते हैं और मंदिर में नशा करते हैं, लेकिन पुलिस इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती।

ये भी पढ़ें- Chhatarpur Rape Case : दुष्कर्म के आरोपी ने पहाड़ी पर चढ़कर खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पहले पुलिस को बताई थी लोकेशन

संबंधित खबरें...

Back to top button