खबरें ज़रा हटकेताजा खबरराष्ट्रीय

भूख से परेशान युवक खा रहा था बिल्ली का कच्चा मांस, कॉलेज से भागकर आया था ये स्टूडेंट

मलप्पुरम (केरल)। उत्तर केरल के कुट्टिप्पुरम में एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिछले कई दिनों से भूखा एक युवक बिल्ली का कच्चा मांस खा रहा था। घटना शनिवार शाम बस स्टैंड की है। पुलिस के मुताबिक यह युवक असम के धुबरी जिले का रहने वाला है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक युवक को स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड की सीढ़ी पर मरी हुई बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए देखा। इसके बाद इस युवक को लोगों ने ऐसा करने से रोका और खाना खरीदकर दिया।

पांच दिनों से भूखा था युवक

पुलिस के मुताबिक, युवक का दावा था कि उसे पिछले पांच दिनों से कुछ खाने को नहीं मिला है। इसलिए वह मजबूरी में बिल्ली का मांस खा रहा था। हालांकि, स्थानीय लोगों से खाना लेकर खाने के बाद वह युवक बिना किसी को बताये वहां से गायब हो गया था। इसके बाद पुलिस को रविवार सुबह उसके रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी मिली। पुलिस को दिए बयानों के मुताबिक युवक पूर्वोत्तर राज्य के एक कॉलेज में पढ़ता भी है और परिवार को बताए बिना दिसंबर में ट्रेन से केरल आ गया था।

परिवार को दी गई सूचना

पुलिस को इस युवक ने अपने भाई का मोबाइल नंबर दिया है, जो चेन्नई में काम करता है। पुलिस ने जब इस नंबर पर संपर्क किया तो जानकारी सही पाई गई। इस युवक को पुलिस ने त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल, मेडिकल एक्सपर्ट ये जांच कर रहे हैं कि युवक को कोई शारीरिक या मानसिक समस्या तो नहीं है। पुलिस को युवक के परिजनों के त्रिशूर पहुंचने का इंतजार है, ताकि इस युवक को उन्हें सौंपा जा सके।

ये भी पढ़ें- कोर्ट पहुंची बटर चिकन और दाल मखनी पर लड़ाई, रेसिपी के आविष्कार पर दिल्ली के 2 रेस्टोरेंट आमने-सामने

संबंधित खबरें...

Back to top button