
उज्जैन। कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह एक युवक घुस गया और चिल्लाने लगा कि मैंने मर्डर किया है। कोर्ट में तैनात गार्ड ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक का मानसिक संतुलन खराब है।
युवक बोला- मुझे सरेंडर करना है
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:45 पर स्थानीय कोर्ट परिसर में हुई। जहां एक युवक बाइक पर पहुंचा और चिल्लाने लगा कि मैं मर्डर करके आया हूं। मुझे सरेंडर करना है। इस पर कोर्ट में तैनात पुलिस गार्ड में उसे अभिरक्षा में लेकर माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया। खबर मिलने पर युवक के परिजन पुलिस थाने पहुंचे। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक मूलतः लोहे का पुल का रहने वाला है, जो इन दिनों नागझिरी स्थित आदर्श नगर कॉलोनी मैं किराए के मकान मैं रहता है।
#उज्जैन : कोर्ट परिसर में युवक घुसा और चिल्लाने लगा कि मैंने मर्डर किया है। कोर्ट में तैनात गार्ड ने पकड़कर #पुलिस के हवाले किया। युवक का मानसिक संतुलन खराब बताया जा रहा है।@MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp#UjjainPolice #PeoplesUpdate #MPNews pic.twitter.com/rWmE8Qkz1c
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023
युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
युवक के परिजनों के मुताबिक उसे जमात में कायथा भेजा गया था, जहां से मन नहीं लगने के कारण वहां से भागकर उज्जैन आ गया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(इनपुट-संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाला, सरेआम लगवाई उठक-बैठक; देखें VIDEO