
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार शाम एक युवक अचानक से आकर प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान वहे रेलवे की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।
बुरी तरह झुलसा युवक
जानकारी के मुताबिक, ये घटना शनिवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है। गुना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक युवक आया और सीधे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इतना ही नहीं उसने ऊपर चढ़कर हाइटेंशन की लाइन पकड़ ली। जिससे उसे जोर का झटका लगा और वह बुरी तरह झुलस गया।
नशे में था युवक
प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने RPF को घटना की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची टीम ने उसे नीचे उतारा और जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक नशे में था, इस कारण उसने मालगाड़ी पर चढ़कर तार पकड़ लिया। फिलहाल, युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : गरज चमक के साथ कई जिलों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट