पीपुल्स संवाददाता . रतलाम। शिवपुर गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया। शुक्रवार को भाटपचलाना से रतलाम आ रही यात्री बस कुड़ैल नदी की पुलिया पार करते समय रपटे से नीचे उतर कर लटक गई। गुरुवार रात से जारी बारिश के बाद कुड़ैल नदी पर बने रपटे पर पानी बह रहा था। भाटपचलाना से रतलाम आ रही बस के ड्राइवर ने पानी के बहाव के बीच रपटे को पार करने की कोशिश की, लेकिन बस का एक पहिया नीचे चला गया। बस पानी के बहाव के बीच फंस गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस में बैठे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।