
छिंदवाड़ा। जिल में एक बड़ा हादसा हो गया। महादेव मेला में जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन शुक्रवार दोपहर को गोरखनाथ घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया और करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुन्नारदेव अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर पुलिस अफसर और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।
महादेव मेले में जा रहे थे पिकअप सवार
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में सवार सभी लोग महाशिवरात्रि पर होशंगाबाद की सीमा पर आयोजित होने वाले महादेव मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घटना के समय पिकअप वाहन में बैतूल जिले के आठनेर के 25 से 30 लोग सवार थे। हादसा गोरखनाथ घाट पर हुआ, जो दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित है। सूचना मिलने पर जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से वाहन और लोगों को निकाला गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों में किसन पिता सोमा कड़वे (40) वाहन मालिक, होमेन्द्र पिता जगन कड़वे (26) वाहन चालक, लक्ष्मी पिता सत्तू कुमरे (20) और सचिन पिता कलीराम कुमरे (13) चितपाठी आठनेर जिला बैतूल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: रुद्राक्ष महोत्सव से महाराष्ट्र लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, दो महिलाओं की मौत; 4 घायल