ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के रविंद्र भवन में एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन, निनाद संगीतालय ने दिया दिव्यांग और निर्धन बच्चों को मंच

भोपाल। शनिवार शाम भोपाल के रविंद्र भवन में एक अनोखे संगीत और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम निनाद संगीतालय द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम को देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में न केवल संस्थान के म्यूजिशियन ने अपनी कला दिखाई, बल्कि दिव्यांग और निर्धन वर्ग के बच्चों को भी परफॉर्म किया। 

‘आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं’ से कार्यक्रम की शुरुआत 

कार्यक्रम की शुरुआत गौरी साहू ने ‘आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं’ से की। इसके बाद कर्चना कर्वे ने ‘आ लौट के आजा मेरी मीत’ और रियांशी ने ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ गाकर दर्शकों की भरपूर सराहना पाई। इसके साथ और कई बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति देते हुए लोगों की तालियां बटोरी। 

डांस टीचर नैगी ने अपनी कथक परफॉर्मेंस से भारतीय सांस्कृतिक परंपरा की झलक पेश की। इसके साथ ही, निनाद के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने विशेष रूप से दर्शकों का दिल जीता। यह शाम न केवल मनोरंजन का जरिया बनी, बल्कि समाज के हर वर्ग की कला को मंच देकर प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुई

बच्चों द्वारा ग्रुप डांस परफॉरमेंस से भावुक हुए दर्शक 

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि आयाम संस्था के मूक-बधिर बच्चों ने भी मंच पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। श्रुति श्रीवास्तव के एकल नृत्य ने जहां दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं बच्चों द्वारा ग्रुप डांस ने हर किसी को भावुक कर दिया। इन बच्चों की प्रस्तुतियों ने कला की सीमाओं को तोड़ते हुए यह संदेश दिया कि प्रतिभा के लिए किसी शारीरिक या सामाजिक बाधा का कोई मायने नहीं है। सिर्फ और सिर्फ भाव मायने रखते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button