ताजा खबरमध्य प्रदेश

बड़वाह में तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, 20 फीट नीचे गिरी बस, 15 यात्री घायल

खरगोन। बलवाड़ा थाना क्षेत्र के डबल पुलिया गवालू घाट पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। तेज रफ्तार बस दो बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिर गई।

हादसे में एक युवक की मौत

हादसा मंगलवार शाम करीब 4:15 बजे का है। हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान मनोज पिता हुकुम चंद कामदार (39) निवासी मेमदी थाना सिमरौल के रूप में हुई है। मनोज अपनी बाइक से बड़वाह क्षेत्र की नर्सरी से अपने गांव लौट रहा था। वहीं, बस ने जिस दूसरी बाइक को टक्कर मारी उस पर पति-पत्नी सवार होकर जा रहे थे। बस की टक्कर से दोनों घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओवरटेक बना हादसे की वजह

बलवाड़ा टीआई अनिल बामनिया ने बताया कि अमर ज्योति बस (MH 14 CW 3682) इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। गवालू घाट पर बस चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे बस ने सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर शुरूआत से काफी तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था।

देखें वीडियो…

20 फीट नीचे गिरी बस

टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे के दौरान बस सागौन के एक पेड़ से जाकर अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बचाया

हादसे के बाद बस में सवार यात्री मदद के लिए चीखने लगे। हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने में सहायता की। घटना की सूचना पर बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : खजराना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा

संबंधित खबरें...

Back to top button