
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एक अद्भुत घटना घटी, जब एक शरारती बंदर अचानक क्लासरूम में घुस आया। इस घटना ने छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बंदर ने एक छात्रा को गले लगा लिया और क्लास में जमकर उत्पात मचाया। बच्चों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो रहा है।
छात्रा के साथ खेलने लगा बंदर
दरअसल, जब यूनिवर्सिटी में क्लास चल रही थी, तभी एक बंदर क्लास में घुस आया। जैसे ही वह अंदर आया, छात्र डर गए और इधर-उधर भागने लगे। बंदर ने क्लास में एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदना शुरू कर दिया और एक छात्रा को गले लगा लिया। इसके बाद वह छात्रा के साथ खेलने लगा। उसने छात्रों की कॉपियों और किताबों को फाड़ने के साथ-साथ कई पेन भी तोड़ दिए।
हालांकि, बंदर ने किसी भी छात्र को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाया। छात्रों ने बताया कि वह काफी शैतान था, लेकिन उसके उत्पात ने किसी को भी चोट नहीं पहुंचाई। एक छात्र ने कहा, “वह काफी देर तक हमें परेशान करता रहा, लेकिन उसकी उछल-कूद देखकर हमें मजा भी आया।” कुछ देर बाद, बंदर खुद ही क्लास से भाग गया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
घटना वीडियो खूब हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। लोग इसे देखकर हंस रहे हैं और वीडियो को साझा कर रहे हैं। यह घटना एक मजेदार और अनोखे अनुभव के रूप में छात्रों के लिए यादगार बन गई है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की प्रतिक्रिया
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बंदरों की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसे शरारती बंदर अक्सर यूनिवर्सिटी के परिसर में घुस आते हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, यह पूछते हुए कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
One Comment