ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : आगरा में एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी भीषण आग, पायलट ने कूदकर बचाई जान

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। कागारौल के सोंगा गांव के पास एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ते वक्त ही विमान में आग लग गई। विमान खाली खेत में जा गिरा और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई। हादसे के वक्त विमान में पायलट समेत 2 लोग मौजूद थे, जिन्होंने आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से कूदकर बाहर निकल आए। एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में लड़ाकू विमान से आग की लपटें निकलती हुई देखी जा सकती हैं।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से भरी थी उड़ान

बताया जा रहा है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो पाई है। एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी जहां विमान गिरा है वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हैं। हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं।

देखें वीडियो…

पैराशूट की मदद से बचे पायलट

वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार विमान नियमित प्रशिक्षण उडान पर था। पायलट को जैसे ही विमान में तकनीकी खराबी का पता चला उसने विमान को ऐसी जगह पर उतारने की सफल कोशिश की जिससे कि जमीन पर जानमाल का नुकसान न हो। इसके बाद पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

बाड़मेर में भी क्रैश हुआ था विमान

इससे पहले भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान दो सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया और हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।

400 से ज्यादा मिग-21 हादसे का शिकार

बता दें मिग वैरिएंट के पहले बेड़े को 1963 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और भारत ने बाद के दशकों में 700 से अधिक मिग-वैरिएंट के विमान खरीदे थे। 1960 के दशक की शुरुआत में वायुसेना में शामिल किए गए जाने के बाद अभी 400 मिग -21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button