
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का सुपरहिट गाना ‘तड़प तड़प…’ का न्यू वर्जन वायरल हो रहा है। दरअसल सागर सिंह ने ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस से तंग आकर ये अनोखा तरीका अपनाया। उनका दावा है कि उन्होंने हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा, लेकिन जब स्कूटर में खराबी आई, तो कंपनी ने कोई मदद नहीं की। इससे नाराज सागर सिंह विरोध जताने के लिए स्कूटर को ठेले पर लादकर सर्विस सेंटर तक पहुंचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने पहले स्कूटर पर फूल मालाएं चढ़ाईं और फिर माइक पर गाने लगे- ‘तड़प- तड़प के इस दिल से आह निकलती रही, मुझको सजा दी ओला ने। ऐसा क्या गुनाह किया हां, लूट गए, हम लूट गए।’ ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म @DhanValue पर शेयर किया गया है। हालांकि वीडियो किस स्थान का है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।