
जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने आधिकारिक बयान में पाकिस्तान के आतंकी के लैंडमाइन ब्लास्ट में मारे जाने की पुष्टि की है। पुंछ के बालटाल सेक्टर की यह घटना है। जब आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, उसी वक्त पर वे बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए।
LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों की कोशिश नाकाम
सेना के जवानों ने 4-5 फरवरी की रात को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय सेना की चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2-3 पाकिस्तानी सेना के जवानों समेत कुल 7 घुसपैठियों को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक, सेना ने अब तक इस ऑपरेशन को गुप्त रखा था, लेकिन अब इसकी जानकारी सामने आ गई है।
घुसपैठियों के सहयोगी शव उठा ले गए
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद गोलियों और बम धमाकों की आवाज सुनकर पाकिस्तान की अग्रिम चौकी पर खड़े घुसपैठियों के साथी सतर्क हो गए और एलओसी के करीब आ गए और मारे गए घुसपैठियों के शव अपने साथ ले गए। इस कारण सेना को एक भी शव नहीं मिल सका। ऐसी भी खबर है कि कुछ घुसपैठियों ने जमीन में बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।