
भोपाल। अक्षय तृतीया के अवसर पर लालघाटी स्थित गुफा मंदिर परिसर में 22 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे से अक्षयोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के रूप में आयोजित किए जा रहे इस धार्मिक कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं श्री रामानन्द आश्रम के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेशदास जी महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व केंद्री मंत्री सुरेश पचौरी की उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
बागेश्वर धाम सरकार का होगा स्वागत
आयोजन समिति के सदस्य पं. रामबाबू शर्मा, पं. राकेश चतुर्वेदी एवं संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज 22 अप्रैल को प्रातः 9.00 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। जिनका भोपाल के अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा और उन्हें सम्मान के साथ उक्त कार्यक्रम स्थल गुफा मंदिर परिसर लाया जाएगा।
#भोपाल : लालघाटी स्थित #गुफा_मंदिर में 22 अप्रैल को भगवान #परशुराम का प्रकटोत्सव समारोह #अक्षयोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। लालघाटी चौराहा से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। #बागेश्वर_धाम के पीठाधीश्वर #पं_धीरेंद्र_कृष्ण_शास्त्री भी होंगे शामिल : #चंद्रशेखर_तिवारी, अध्यक्ष,… pic.twitter.com/bgGKODR9mU
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023
भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी
इस दौरान लालघाटी चौराहा से हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शिव भक्त मंडल उज्जैन के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही मालवा की बैंड-ढोल व शहनाई की धुन पर अतिथि स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर आगे बढ़ेंगे। जहां कार्यक्रम स्थल गुफा मन्दिर परिसर में विशाल मंच पर 551 ब्राह्मणों द्वारा स्वास्तिक वाचन, शंखनाथ व भजन-पूजन, महाआरती के साथ भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समारोह का भव्य शुभारंभ होगा।
यातायात व्यवस्था बदली रहेगी
तोप तिराहा से गुफा मंदिर की ओर, लालघाटी चौराहा से हलालपुर बस स्टैंड की ओर, लालघाटी चैराहा से वीआईपी गेस्ट हाउस की ओर एवं लालघाटी से विजय नगर, दाता कॉलोनी की ओर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।
सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का उक्त मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग
- पुराने शहर से एयरपोर्ट, गांधी नगर की ओर आवागमन करने वाले वाहन गांधी नगर तिराह, नई जेल रोड़, करोंद होकर आवागमन कर सकेंगे।
- नए शहर से सिहोर, एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड होकर आवागमन कर सकेंगें।
यात्री बसों का डायवर्सन
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, खजूरी बायपास, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का हलालपुर बस स्टैंड से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि उपरोक्तानुसार डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में परशुराम जयंती पर आयोजन, सामाजिक एकता और अष्टधातु की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने का लिया संकल्प