ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल कलेक्टर कार्यालय के बाहर युवक ने कार में लगाई आग, जमीनी विवाद को लेकर हंगामा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक सनसनीखेज घटना हुई, जहां एक युवक ने अपनी शिकायत पर सुनवाई न होने से नाराज होकर कार में आग लगा दी। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। गाड़ी में भूसा भरा था, इससे वह कुछ देर में ही जलकर खाक हो गई।

जानकारी के मुताबिक, युवक होतम सिंह एक जमीनी विवाद को लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे वह बेहद नाराज हो गया। गुस्से में उसने पहले खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन फिर कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार में आग लगा दी। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद कोहेफिजा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले जाया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सूमो (एमपी 04 एच- 9336) में ‘जिला महामंत्री महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल’ लिखी एक प्लेट भी रखी मिली।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक परिवार आत्महत्या के इरादे से आया था। उसी ने आग लगाई थी। एक युवक हल्का झुलस गया। उस पर पानी डाला। कोई गंभीर नहीं है।

कलेक्टर ने दी जानकारी

इस मामले पर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि होतम सिंह नामक व्यक्ति ने गाड़ी में आग लगाई। उनका एक प्रकरण एसडीएम और एक हाईकोर्ट जबलपुर में चल रहा। मैं पूरे मामले को दिखवा रहा हूं। उन्होंने कहा कि होतम सिंह जनसुनवाई में पहली बार आए और आरोप लगाया कि उसे शैलेंद्र पटेल नाम के व्यक्ति से धमकियां मिल रही हैं। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।

शिकायत लेकर पहुंचा था परिवार

बताया जा रहा है कि शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई निवासी ग्राम बरखेड़ा नाथू कलेक्टोरेट में शिकायत लेकर पहुंचे थे। पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी। जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button