मध्य प्रदेश

MP में लापरवाही पर एक्शन : 5 कर्मचारी निलंबित, BLO, CMO समेत 8 को नोटिस, 2 स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन वृद्धि रोकी

मध्यप्रदेश में शासकीय कार्य में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दें कि अनूपपुर में 3 एएनएम, 1 तकनीशियन और दमोह में 1 शिक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही अनूपपुर में 2 स्वास्थ्य कर्मियों, दमोह में BLO, रीवा में 4 स्वास्थ्यकर्मी और मुरैना में CMO को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, बैतूल में 2 स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा बैतूल में 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 7 दिन और बड़वानी में 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 7 दिन का मानदेय काटा गया है।

अनूपपुर में 3 ANM निलंबित

एमपी में 17 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था। वहीं, अनूपपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही पर प्रशासन सख्त हो गया है। बुधवार को वैक्सीनेशन काम में लापरवाही करने पर 3 ANM को निलंबित कर दिया और 3 स्वास्थ्यकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ड्यूटी के बाद भी वैक्सीनेशन सेंटर में अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनहीनता और ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने पर सीएचएमओ डॉ. एससी राय ने ये कार्रवाई की। CMHO डॉ. एससी राय ने उप स्वास्थ्य केन्द्र दैखल की ANM ऊषा प्रजापति, विकासखंड जैतहरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र अमगवां में पदस्थ ANM राधा राठौर, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र नोनघटी में पदस्थ ANM सुधा श्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

BLO को नोटिस

दमोह में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 57 हटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 187 हरपालपुरा के BLO अंसार अहमद खान प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरपालपुर द्वारा नियुक्ति आदेश लेने से इंकार करने से तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पटेरा के प्रतिवेदन पर जिला निर्वाचन अधिकारी एस.कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

CMO को नोटिस

मुरैना में शासन द्वारा 17 नवंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन पूरे जिले में किया गया था। अभियान का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये जिले के समस्त जनपद CEO, CMO को दिया था। जिसमें पोरसा CMO अब्दुल गनी को 7 हजार का लक्ष्य दिया था। अब्दुल गनी द्वारा 17 नवंबर को  द्वितीय चरण में मात्र 585 लोगों को वैक्सीनेशन कराया। जो सिर्फ 8.36% रहा। ये स्थिति अब्दुल गनी द्वारा ठीक नहीं की गई। इसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अब्दुल गनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर मांगा है। जवाब समय पर प्रस्तुत न होने पर CMO के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

2 स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन वृद्धि रोकी

बैतूल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही करने पर 4 स्वास्थ्यकर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। स्वास्थ्यकर्मियों को दिए कारण बताओ नोटिस का जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में पदस्थ स्टाफ नर्स त्रिसंध्या दिवड़े की असंचयी प्रभाव से अग्रिम 2 वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा में पदस्थ ANM हिमांचली धोटे की अग्रिम 1 वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी गई है।

15 अधिकारियों का 3 दिन वेतन रोका

भिण्ड कलेक्टर ने 15 अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर 3 दिन का वेतन रोका है। जिसमें रामहेत सिंह राजपूत जेई MPEB बरहद, एमआर सिद्धकी जेई MPEB ऊमरी, बी सरकार, जेई MPEB अटेर मनोज श्रीवास्तव जेई MPEB भिण्ड ग्रामीण, मुकेश कुमार बंसल जेई MPEB भिण्ड शहरी, रोहित गुप्ता, जेई MPEB असबार, केसी झा, सहायक यंत्री PHE लहार, अजय अष्ठाना, जेएसओ मेहगांव/गोहद उमेश सिंह भदौरिया, BEO भिण्ड, कृष्ण गोपाल शर्मा, BEO अटेर, आलोक इटोरिया, CEO जनपद पंचायत, लहार, श्याम मोहन श्रीवास्तव CEO, मेहगांव संदीप सिंह मौर्य, CDPO मौ एवं गोहद, बीना मिश्रा, CDPO भिण्ड शहरी, रामभान सिंह भदौरिया, CMO, अकोड़ा शामिल हैं।

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button