
कुवैत। देश के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का निधन हो गया है। सरकारी टेलीविजन ने इसकी जानकारी दी है। नवंबर माह से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी और वे अस्पताल भर्ती थे। शेख नवाफ ने 2020 में कुवैत की सत्ता संभाली थी। शेख सबा को कूटनीति और शांति स्थापना के लिए दिनाय भर में पहचान मिली थी और वे शासक बनने से पहले कुवैत के आंतरिक और रक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके थे।अल सबा के निधन के बाद कुवैत के शासक का पद शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर संभाल सकते हैं, लेकिन वे भी 83 वर्ष के हैं और दुनिया के सबसे उम्रदराज युवराज हैं।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने मेरठ में कथित तौर पर एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ कर मौके से 32 बोर की दो तैयार पिस्तौल और अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल की जा रही मशीनों और औजारों को जब्त किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, एसटीएफ ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो रिश्ते में पिता पुत्र हैं।
पुलिस अधीक्षक(एसपी), एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी मोइनुद्दीन और तौसीफ के तौर पर की गई है। घटना में शामिल आसिफ नामक आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी सिंह के अनुसार, शनिवार को एसटीएफ की मेरठ इकाई ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पिता-पुत्र ने बताया कि वे पहले लोहे का काम करते थे लेकिन धंधा मंदा होने पर मोहल्ले के ही आसिफ की मदद से अवैध हथियार बनाने का काम शुरू कर दिया। सिंह के मुताबिक दोनों से आसिफ के साथी 20-22 हजार रुपए में एक पिस्तौल खरीदते थे और अपने ग्राहकों को 30-35 हजार रुपए में उसे बेचते थे। सिंह ने पूछताछ के आधार पर बताया कि गिरफ्तार आरोपी अबतक 60 से 70 पिस्तौल बेच चुके हैं।
दीपक चाहर वनडे और मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर
मुंबई। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो बड़े झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिट होने पर ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे। बोर्ड की चिकित्सा टीम ने हालांकि उन्हें इस श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी निजी कारणों से एकदिवसीय टीम से हट गए हैं। बीसीसीआई ने बयान में कहा,‘‘चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया कि परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण वह आगामी वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चयन समिति ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया है।”
केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रियों से भरी बस की ऑटो से टक्कर, 5 की मौत
मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां चेट्टियांगडी इलाके में बस और ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में चार साल की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे मलप्पुरम के मंजेरी शहर में हुआ। बस कर्नाटक से आ रही थी जिसमें सबरीमाला तीर्थयात्री थे। हादस के बाद बस में सवार सबरीमाला तीर्थयात्रियों को दूसरे वाहन से तीर्थस्थल ले जाया गया।