जबलपुरमध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू: जबलपुर में 27 मतदान केंद्र बढ़ेंगे, जानें निर्वाचन में किसको क्या मिली जिम्मेदारी

जबलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रशासन तैयारियां में जुट गया है। पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल तेज हो गई है। वहीं जिले में मतदाता सूची को दुरुस्त कराया जा रहा है। चुनाव में इस बार 27 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसको लेकर प्रस्ताव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार जिले में अभी पंचायत चुनाव के लिए लगभग 1351 मतदान केंद्र हैं। अब 27 और बढ़ सकते हैं। वर्तमान मतदाता सूची के तहत सभी 7 जनपदों में 07 लाख 74 हजार 300 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 97 हजार 9 और महिला मतदाता 3 लाख 77 हजार 259 हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त किया गया है।

जनपदवार मतदाता

जनपद पंचायत महिला पुरुष कुल मतदाता
पनागर 47,095 44,381 91,486
कुंडम 46,133 46,803 92,938
बरगी 65,608 61,013 1,26,623
सिहोरा 53,974 52,006 1,05,983
मझौली 60,950 57,106 1,18,061
पाटन 52,851 50,036 1,02,888
शहपुरा 70,398 65,914 1,36,321

शहपुरा में सबसे अधिक वोटर

जानकारी के अनुसार शहपुरा में एक लाख 36 हजार 321 मतदाता हैं, यह सबसे अधिक हैं । इसके बाद बरगी (जबलपुर) जनपद आता है। यहां करीब 1 लाख 26 हजार 623 मतदाता हैं। मझौली में एक लाख 18 हजार 61, पाटन में एक लाख 2 हजार 88, सिहोरा में एक लाख 5 हजार 983, कुंडम में 92 हजार 938 और पनागर जनपद के तहत आने वाली पंचायतों में करीब 91 हजार 486 मतदाता हैं।

निर्वाचन के लिए आरओ और एआरओ नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति किया है। नगर निगम जबलपुर में महापौर पद के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा रिटर्निंग अधिकारी और अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

पार्षदों के निर्वाचन के लिए कलेक्टर शर्मा होंगे रिटर्निंग अधिकारी

सभी पार्षदों के निर्वाचन की समूची प्रक्रिया के लिए भी कलेक्टर शर्मा ही रिटर्निंग अधिकारी होंगे। जबकि वार्ड क्रमांक एक से 18 तक और 71 के वार्ड पार्षद निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, वार्ड क्रमांक 19 से 37 तक और 72 व 73 के लिए एसडीएम गोरखपुर दिव्या अवस्थी, वार्ड क्रमांक 60 से 79 तक के लिए एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, वार्ड क्रमांक 38 से 58 तक और वार्ड क्रमांक 74 के लिए डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

नपा के लिए भी होंगे रिटर्निंग अधिकारी

नगर पालिका परिषद सिहोरा के लिए एसडीएम सिहोरा आशीष पांडेय रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया और नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पालिका परिषद पनागर के लिए एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पनागर नीता कोरी व नायब तहसीलदार सारिका रावत सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

बरेला के लिए रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रजापति

नगर पंचायत बरेला के लिए डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार जबलपुर स्वाती आर. सूर्या सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पंचायत भेड़ाघाट के लिए डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। नगर पंचायत पाटन के लिए एसडीएम पाटन शाहिद खान रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत शहपुरा के लिए डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह रिटर्निंग अधिकारी और अतिरिक्त तहसीलदार शहपुरा गौरव पांडे सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

कटंगी के लिए डिप्टी कलेक्टर गुप्ता रिटर्निंग अधिकारी

नगर पंचायत कटंगी के लिए डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता रिटर्निंग अधिकारी, तो नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत मझौली के लिए डिप्टी कलेक्टर मणीन्द्र सिंह रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button