
उमरिया। ये दिल दहला देने वाली खबर जिले के मानपुर से आई है। यहां के गुरवाही रेंज के जंगल में भालू के हमले से एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना दोपहर की बताई जा रही है जब जंगल में लकड़ी बीन रही महिला पर भालू ने एकाएक हमला बोल दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने भालू को भगाने की कोशिश की। इससे भालू भड़क उठा और महिला के बचाव में आए पांच लोगों पर भी हमला कर दिया। घटना में घायल महिला को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो ज्यादा गंभीर घायलों को उपचार के लिए सीधे जबलपुर और तीन को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इलाज के लिए वन विभाग के कर्मचारी भी गए साथ
घटना का जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच, लेकिन तब तक आधा दर्जन लोगों पर भालू हमला कर जंगल में भाग चुका था। वन विभाग और गांव वालों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। गुरवाही रेंज में पदस्थ रेंजर मुकेश अहिरवार के अनुसार जंगल से सटे इस गांव के लोग अक्सर लकड़ी और वनोत्पाद बीनने के लिए जंगल में आते हैं। अहिरवार के अनुसार इस हादसे में गुरवाही गांव की ही महिला शकुंतला की मौत हुई है जिसकी उम्र लगभग 54 वर्ष है। इसके साथ ही भालू के हमले में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए शहडोल और जबलपुर रेफर किया है। इनके साथ वन विभाग का अमला भी भेजा गया है। शासन के नियम के अनुसार जंगली जानवर के हमले में मृतक को आठ लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
लगातार बढ़ रही जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं
बांधवगढ़ से सटे जंगलों में जानवरों के हमले की वारदातें लगातार तेजी से बढ़ रही हैं। उमरिया जिले की ही बात करें तो यहां एक साल में बाघ के हमले में ही लगभग 10 लोगों की जान गई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही हर साल भालू के हमले की भी कई घटनाएं आती हैं। हालांकि भालू को एक शर्मीला जीव माना जाता है और वह लोगों की भीड़ देखते ही भाग जाता है, लेकिन इस बार भालू ने बचाव के लिए आए सभी लोगों पर हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक घायलों में कृष्णा पाल सिंह, अच्छेलाल बैगा, प्यारेलाल चौधरी आदि शामिल हैं। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भालू इतने ज्यादा गुस्से में था कि उसने बचाव के लिए आए लोगों के अलावा मोटर साइकिल सवार एक युवक पर भी हमला बोल दिया।
ये भी पढ़ें – सलकनपुर मंदिर में भालू ने किया श्रद्धालुओं पर हमला, दो घायल; एक को गंभीर हालत में भोपाल किया रेफर